कैसे करें मेकअप
आज के स्टाइलिश ज़माने मे हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। अच्छे लुक के लिए जितना अच्छा पहनावा होता है।उतना हि जरुरी मेकअप भी होता है। मेकअप से किसी के चेहरे पर से अच्छे से बुरे सब तरह के दाग भी छुपा सकते है।बहुत सी लड़ीकियो को मेकअप तो बहुत पसंद होता है पर उनको आता नहीं है और आज के जमाने मे सब हि अच्छे दिखना चाहते है सादी हो या पार्टी पर लड़कियो के दिमाग मे सबसे पहले यही आता है कि मेकअप कैसा होना चाहिए । अच्छा दिखने के लिए अच्छे कपड़े या शूज अच्छे है पर मेकअप नहीं तो कुछ मतलब नहीं होता है ।अगर मेकअप बहुत अच्छा किया है तो आप् लगते हि नहीं हो कि आप असल मे दिखते कैसे हो। वैसे तो आज कल हर कोई सुंदर दिखना चाहता है पर आज के समय मे लोग मेकअप पर ज्यादा ध्यान देते है।इसलिए आज कल अच्छे कपड़ो या शूज् के साथ मेकअप भी बहुत जरुरी है तो आइये हम आपको कुछ स्टेप्स बताते है जिसमें आप कुछ प्रोफेशनल तरीके से मेकअप कर सकते है।
मेकअप बेस् का होना चाहिए सामान
अच्छे बेस् का नियम इस मेकअप कि दुनिया मे भी लागु होता है ।इसके लिए आपको स्किन के अनुसार हो सामान लेना चाहिए । जेसे _क्लीनजिग् मिल्क ,कोटन् ,फाउण्डेशन, मस्कारा ,लाइनर,लिपस्टिक,काजल,और फेस पाउडर है।ये सभी प्रोडक्ट अपनी स्किन को देख कर हि चुने।बेस् जितना अच्छा होगा।काम उतना अच्छा होगा।
मोइस्च्राइजर लगाए:
सबसे पहले आपको आपको चहरा अच्छे से धो लेना है उसके बाद एक साफ सुथरे कपड़े से साफ कर लेना है इसके बाद आपको चेहरे पर मोइस्च्राइजर लगाना है। इससे आपके चेहरे का रुखापन दूर हो जाएगा। और आपकी त्वचा को प्रदुषण से बचाने के लिए सन्स क्रीम का इस्तेमाल करें।
प्राइमर का इस्तेमाल करें:
अच्छे मेकप कि शुरुआत हमेशा प्राइमर से हि करनी चाहिए।अधिकतर् लोगो का ध्यान फाउन्डेशन पर हि रहता है। पर सबसे जरुरी स्टेप प्राइमर उसे भूल जाते है। पर एक अच्छा प्राइमर आपके चेहरे को साईन् देता है।यह स्किन प्रोडक्टशन् और फाउन्डेशन के लिए अच्छा बेस तैयार करता है फाउन्डेशन को ज्यादा समय तक टिकाने के लिए प्राइमर बहुत जरुरी होता है।
फाउन्डेशन:
प्राइमर लगाने के बाद आपको फाउन्डेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। मेकअप का बेस् बनाने के लिए फाउन्डेशन बहुत अच्छा माना गया है।इसलिए आपको फाउन्डेशन का प्रयोग करना है।आज कल बीबी और सीसी क्रीम आने लगी है वेसे तो वो भी अच्छी रहती है लेकिन इन्हें अच्छे से ब्लेन्ड करने के बाद स्किन पर अप्लाई करें।फाउन्डेशन का इस्तेमाल करते समय स्किन टोन् का ख्याल रखे।फाउन्डेशन से अच्छा लुक पाने के लिए इसमें ब्यूटी क्रीम भी लगाए ।ऑफिस के लिए ज्यादा है हेवी फाउन्डेशन इस्तेमाल ना करे
कंसीलर:
आप मे से ऐसे बहुत से लोग होंगे। जिनके चेहरे पर डार्क सर्कलस्,दाग,धब्बे या पिम्प्ल्स् होंगे।अगर आप ऐसे चेहरे के साथ किसी सादी,पार्टी मे जाते है तो आपको एक झिझक महसूस होती है अगर आपके चेहरे पर फाईन् लाइन या पिम्प्ल्स् है तो कंसीलर का इस्तेमाल करें लेकिन कंसीलर का इस्तेमाल स्किन टोन् को ध्यान मे रखकर हि करें।इसके इस्तेमाल से आप आपके चेहरे के डार्क सर्कलस् ,दाग ,धब्बे,या पिम्प्ल्स् को छुपा सकते है। कंसीलर् आप कि स्किन टोन से एक टोन् लाइटर होना चाहिए ।
फेस पाउडर :आपके चेहरे पर अच्छा निखार लाने या मेकअप को ज्यादा देर सेट रखने के लिए फेस पावडर का इस्तेमाल किया जाता है। मार्केट मे आपको फेस पाउडर के काफी ब्रांड मिल जाएँगे।पर उसी फेस पाउडर का इस्तेमाल करें ।जो आपकी स्किन को मुलायम रखे।किसी भी कंपनी का प्रोडक्ट लेने से पहले उसके रिव्युस् जरूर पड़ लेने चाहिए।
ब्लस् का इस्तेमाल:
ब्लस् से आपका चेहरा ग्लो करने लगता है। जैसे आप जवान दिखते है। और आपका मेकअप भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं लगता। ब्लस् हा रंग कई तरह का होता है।और इसे दोनों गालो पर लगाया जाता है।सबसे पहले ब्लस् अपनी नाक पर हल्का लगाये और फिर माथे और दोनों गालो पर लगाए।हल्का ब्लस आप अपनी आँखों के निचे भी लगा सकते है।
आई मेकअप कैसे करें:
चेहरे और मेकअप करने के बाद बात करते है।आँखों के मेकअप कि।आँखे भी हमारे पूरे शरीर का एक जरूर हिस्सा है अगर इसे अच्छे से सजाया जाए तो आप का चेहरा काफी आकर्षित दिखाई देता है।
* सबसे पहले आपको आपकी आँखों और आई शेडो लगाना चाहिए। याद रहे कि आई शेडो का कलर आपकी ड्रेस से मेच् खाना चाहिए
*आई शेडो के ऊपर आप अपनी आँखों पर लाईनर् भी लगा सकती है।
* अगर आप काजल का शोक रखती है तो आप आँखों के नीचे काजल भी लगा सकती है। आप जैसे चाहे आप अपने काजल या आई लाइनर को मोटा या पतला जैसा आपको सेप् पसंद है कर सकती है।
* आप किसी सादी या पार्टी मे जा रही है तो आप ग्लिटर आई लाईनर् का इस्तेमाल भी कर सकती है जिससे आप कि आँखे चमकीली और खूबसूरत दिखाई देगी।
* आई ब्रो के मेकअप के लिए भी आप आई ब्रो पेन्सिल से हाई लाइट करें।आप् पेन्सिल कि मदद से अपने आई ब्रो को मन चाहा शेप दे सकती है।
मस्कारा: आप आपकी आँखों कि पुत्लियो पर मस्कारा लगाकर उनको बहुत हि खूब सूरत बना सकती है।इससे आपकी आँखे बहुत हि अच्छी लगेगी।
लिपस्टिक:
आज कि जन्रेसन् के हिसाब से लिपस्टिक आम् बात हो गई है पर आप कैसे लिपस्टिक उपयोग मे ले रही है आपको मालूम होना चाहिए।लिपस्टिक का शेड हमेशा आउट साइड के हिसाब से होना चहिए ।अगर आप ऑफिस जाती है तो आप लाइट या न्यूड कलर भी लगा सकती है। इसके अलावा ग्लास का इस्तेमाल भी कर सकती है।
लिपस्टिक या लिप लाइनर लगाने से पहले बेस् बनाना बहुत जरुरी होता है।लिप बेस् बनाने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल करें इससे होठो कि दिरारे छिप् सकती है। आप लिप लाइनर से होठो की आउट लाइन कर सकते है।
होठो को आकर्षित बनाने के लिए लिपस्टिक से मेच् कलर का आउट लाइनर लगा सकती है। या होठो को चमक देने के लिए लिप ग्लो का इस्तेमाल भी कर सकते है।^